भीलवाड़ा सहित4 जिलों में ATS का बड़ा अभियान: 28 फर्जी पूर्व सैनिक गिरफ्तार

भीलवाड़ा सहित4 जिलों   में ATS का बड़ा अभियान: 28 फर्जी पूर्व सैनिक गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा हलचल: एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने शुक्रवार को एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए भीलवाड़ा सहित प्रदेश में शुक्रवार को 28 फर्जी पूर्व सैनिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर सिक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में नौकरी पाई थी। ATS ने इनके सभी फर्जी डॉक्यूमेंट भी जब्त किए हैं। अतः की इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मचा हे फर्जी दस्तावजे बनाने वाले भूमिउग्त हो गए हे लेकिन जल्द ही कए सफेद पॉश लोगो के चेरो से नकाब हट सकता हे !

इन फर्जी जवानों ने नौकरी मिलने के बाद हर महीने 3 से 5 हजार रुपए दलालों को कमीशन के रूप में दिए जा रहे थे । ATS को इस फर्जीवाड़े का पता तब चला जब उन्होंने मॉक ड्रिल का जाल बिछाकर सभी सुरक्षा कर्मचारियों से डॉक्यूमेंट मांगे। इसके बाद राजस्थान के कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर और बांसवाड़ा के FCI के 31 ठिकानों पर दबिश दी गई और फर्जी जवानों को पकड़ लिया गया।

आईजी (ATS) विकास कुमार** ने बताया कि FCI में सुरक्षा गार्ड की भर्ती का 90 प्रतिशत हिस्सा रिटायर्ड सैनिकों के लिए निर्धारित है। ATS को इनपुट मिला था कि इसका फायदा उठाकर कई लोगों ने खुद को फर्जी तरीके से रिटायर्ड इंडियन आर्मी जवान बताकर नौकरी हासिल की।

पकड़े गए आरोपियों ने करीब 3-4 साल तक FCI में सुरक्षा गार्ड की नौकरी की। आर्मी के फर्जी डॉक्यूमेंट बनवाने में प्रति व्यक्ति 30 से 50 हजार रुपए खर्च किए गए थे। FCI में इनकी सैलरी 21 हजार रुपए से अधिक थी और नौकरी मिलने के बाद मासिक सैलरी से 3 से 5 हजार रुपए दलाल को दिए जाते थे।ATS का अनुमान है कि इस तरह से नौकरी पाने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। इस फर्जीवाड़े की गैंग का जल्द खुलासा होने की संभावना है। फिलहाल ATS की ओर से इस मामले में कुल 3 प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

Tags

Next Story