"बिहार-यूपी की तर्ज़ पर राजस्थान में खून का खेल, पत्नियां ही बन रहीं पतियों की दुश्मन"

जयपुर। राजस्थान की धरती पर इन दिनों एक अजीब और भयावह दौर चल रहा है। यूपी-बिहार की तर्ज पर पत्नियों द्वारा अपने पतियों की हत्या के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो पतियों की ज़िंदगी पर कोई ग्रहण लग गया हो। तीन दिन में तीसरी घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
ताज़ा मामला अलवर जिले के खैरथल-तिजारा इलाके की संतरा कॉलोनी का है। यहां बिहार निवासी गुड्डू की लाश उसके किराए के कमरे से बरामद हुई। लाश देखकर पुलिस भी सहम गई—चेहरे की चमड़ी नोची हुई, गले पर गहरे वार के निशान। पास में खून के धब्बे और कमरे में फैली अजीब-सी बदबू। यह दृश्य किसी को भी विचलित कर देने वाला था।
जीजा और पत्नी की साजिश?
गुड्डू करीब तीन सप्ताह पहले ही अपनी पत्नी बॉबी के साथ यहां किराए पर रहने आया था। पास के ही कमरे में उसका जीजा अनुज भी रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि अनुज ही दोनों को यहां काम दिलाने के बहाने लाया था। कुछ दिन सब सामान्य रहा, लेकिन अचानक गुड्डू दो दिन से गायब था।
कल दोपहर जब बॉबी अपने कमरे पर ताला लगाकर जाने लगी तो मकान मालकिन संतरा देवी को शक हुआ। बॉबी ने उन्हें बताया कि पति बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। लेकिन उसी समय से अनुज भी कहीं गायब था। शक गहराया तो संतरा देवी ने दरवाजे के छेद से अंदर झांका। चारपाई पर कंबल ओढ़े कोई लेटा था। कॉल करने पर बॉबी का फोन बंद मिला। आखिरकार पुलिस को सूचना दी गई।
भयावह मंजर
यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का ताला तोड़ा। जैसे ही कंबल हटाया गया, अंदर का नजारा देखकर सब सन्न रह गए। वह शव किसी और का नहीं, बल्कि बॉबी का पति गुड्डू था। गले पर गहरे घाव थे और चेहरे को खराब करने की कोशिश की गई थी। स्पष्ट था कि हत्या को छिपाने की पूरी कोशिश की गई।
प्रदेश में बढ़ती घटनाएं
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साफ है कि बॉबी और अनुज ने मिलकर गुड्डू की हत्या की और फरार हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और दोनों की तलाश में टीमें जुटी हैं।
यह घटना कोई पहली नहीं। पिछले तीन दिनों में राजस्थान में पत्नियों द्वारा पति की हत्या की यह तीसरी वारदात है। पहले खैरथल-तिजारा जिले में ही नीले ड्रम में पति की लाश मिली थी। उसके बाद दूसरी घटना में पत्नी और उसके साथी ने पति का गला काटा और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। और अब तीसरी घटना ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है।
समाज में दहशत
इन घटनाओं ने समाज को गहरी चिंता में डाल दिया है। लोग कह रहे हैं कि बिहार और यूपी की तरह अब राजस्थान में भी वैवाहिक रिश्तों की आड़ में खून-खराबे का दौर शुरू हो रहा है। जहां पहले दहेज या झगड़े की कहानियां सुनाई देती थीं, अब पत्नियों द्वारा पतियों को ठिकाने लगाने के किस्से सामने आ रहे हैं।पुलिस का कहना है कि बढ़ती वारदातें गंभीर संकेत हैं। परिवारिक कलह और अवैध संबंध इन हत्याओं के पीछे की बड़ी वजहें मानी जा रही हैं। फिलहाल आरोपी पत्नी और जीजा की तलाश जारी है।
