बेखौफ आवारा कुत्ते, दहशत में लोग, पार्षदों ने कलेक्टर से की राहत प्रदान करने की मांग
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा शहर के गली-मुहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक है। झुंड में इधर से उधर घूमते दिख जाते हैं। झूंड में शामिल आवारा कुत्ते दुपहिया चौपहिया वाहनों पीछे दौडऩे लगते हैं। उनसे जान बचाने की कोशिश में कई बार लोग गिर कर घायल होते हैं। बच्चे भी इनका शिकार हो रहे हैं। लगभग रोज बाइक सवार गिर कर घायल होते हैं या फिर कुत्तों के शिकार होते हैं। इस समस्या को लेकर आज पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर समस्या से अवगत करवाते हुये आमजन को राहत प्रदान कराने की गुहार लगाई।
यह बताया ज्ञापन में
पार्षदों की ओर से जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि सम्पूर्ण नगर परिषद के 70 वार्ड के क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आंतक है। क्षेत्र में काफी बड़े बड़े आवारा कुत्ते घुम रहे है जो कि क्षेत्र के व्यक्तियो और राहगीरों के साथ ही मंदिरो के श्रद्धालुओं के पीछे दौड़ कर उन्हें काट लेते है । महिलाओं के वाहन चलाते समय ये आवारा कुत्ते अचानाक पीछे लग जाते । कई बार महिलाओं को वाहन सहित गिरा देते या महिलाओं के भयभित हो जाने से एक्सीडेन्ट होकर वे चोटिल हो जाती है । साथ ही मासुम बच्चों के घर के बाहर खेलते, घुमते और आते जाते समय आवारा कुत्ते काट खाते है।
यह रखी मांग
ज्ञापन में बताया गया है कि आवारा कुत्तों का प्रज्जन अधिक बढ़ कर वे, खुंखार हो रहे हैं और आमजन को काटने पर आमादा होकर समुह के रूप में वाहनों के पीछे दौड़ते है जिस कारण एक्सीडेन्ट का खतरा बता रखता है। क्षेत्र के व्यक्तियों एवं राहगिरो के साथ कोई अनहोनी घटना भी हो सकती है। जिला कलेक्टर से पार्षदों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। पार्षदों ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि जिला कलेक्टर ने उन्हें नगर परिषद आयुक्त से वार्ता कर समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन देने वाले पार्षदों में पंडित अशोक शर्मा, किशोर सोनी, संतोष, ओमप्रकाश पाराशर, लाड देवी, विजय कुमार आदि शामिल थे।