महिला डॉक्टर से दोस्त के घर में दुष्कर्म,
ग्वालियर : पन्ना की रहने वाली महिला डॉक्टर के साथ ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में दुष्कर्म की घटना हुई। आरोपित महिला डॉक्टर से तब संपर्क में आया था, जब वह यहां पढ़ाई कर रही थी। रूममेट ने युवक से मिलवाया था। आरोपित ने मिलने के बहाने बुलाकर गलत काम किया।
छात्रा से कहा कि वह उससे शादी करने को तैयार है। शादी का झांसा देकर 10 साल तक गलत काम करता रहा। इसके बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपित पहले से विवाहित और दो बच्चों का पिता है।
यह भी पढ़ें
Sunny Deol News: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सनी देओल को 4 माह बाद जमानत, लड़की ने कहा- वह अपनी मर्जी से गई थीSunny Deol News: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सनी देओल को 4 माह बाद जमानत, लड़की ने कहा- वह अपनी मर्जी से गई थी
पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात
पन्ना के सिमरिया की रहने वाली युवती 2014 में ग्वालियर में पढ़ाई करने आई थी। वह मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रही थी। उसकी रूममेट ने पंकज धाकड़ से मिलवाया। पंकज उसे फोन कर परेशान करने लगा। जब उसने फोन करने से मना किया तो मिलने की बात कही।
दोस्त के कमरे में दुष्कर्म
जब मिलने गई तो वह उसे थाटीपुर स्थित अपने दोस्त के कमरे पर ले गया। दोस्त के कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया। फिर शादी करने की बात कहकर कई बार शारीरिक शोषण किया। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर मेडिकल ऑफिसर पदस्थ हो गई।
10 साल बाद पता चला विवाहित है युवक
हाल ही में उसे पता लगा कि पंकज पहले से विवाहित है। उसके दो बच्चे भी हैं। धोखा देकर वह उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। इस पर डॉक्टर ने पन्ना में एफआइआर कराई। घटना ग्वालियर की थी, इसलिए केस डायरी ग्वालियर भेज दी गई है। इस पर थाटीपुर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।