खेरली स्टेशन के पास ट्रैक पर फेंसिंग पोल रखे गए, मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त

भीलवाड़ा/जयपुर ,
आगरा बांदीकुई रेल मार्ग पर हादसा टल गया
भीलवाड़ा में कुछ दिन पहले इसी तरह पटरी पर बेंच रखी गई थी
आगरा बांदीकुई रेल मार्ग पर गुरुवार रात एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। खेरली रेलवे स्टेशन के पास फाटक संख्या 97 slash 1 पर अज्ञात लोगों ने रेलवे लाइन से निकाले गए सीमेंट के फेंसिंग पोल पटरी पर रख दिए। रात करीब नौ बजे इस मार्ग से गुजर रही मालगाड़ी इन पोल से टकरा गई, जिससे इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मालगाड़ी करीब बीस मिनट तक ट्रैक पर रुकी रही और रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि पोल दो जगहों पर करीब सौ मीटर की दूरी पर रखे गए थे। जैसे ही इंजन इनसे टकराया, लोको पायलट और गार्ड ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। यह घटना इसलिए भी गंभीर मानी जा रही है क्योंकि कुछ दिन पहले भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा रेलवे स्टेशन पर भी किसी ने पटरी पर बेंच रख दी थी। दोनों घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ कमांडेंट आगरा, आरपीएफ थाना अछनेरा के प्रभारी जीपी मीणा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात में ही फेंसिंग पोल हटवाकर मालगाड़ी कोआगे भेजा गया। ट्रैक की पूरी जांच के बाद ट्रेनों की आवाजाही सामान्य की गई। रेलवे अब शरारती तत्वों की पहचान के लिए जांच तेज कर रहा है।
