बर्धमान स्वतंत्रता दिवस पर भीषण सड़क हादसा,: ट्रक और बस में भीषण टक्कर .10 तीर्थयात्रियों की मौत, 25 घायल

ट्रक और बस में भीषण टक्कर .10 तीर्थयात्रियों की मौत, 25 घायल
X

बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल)। देश जब स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था, तब पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने मातम फैला दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर फागुपुर के पास गंगासागर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस के खड़े डंपर से टकरा जाने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। गंगासागर से पवित्र स्नान कर लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी एक वॉल्वो बस तेज गति से दुर्गापुर की ओर जा रही थी। फागुपुर के पास बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे खड़े एक डंपर में पीछे से जा टकराया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बस से निकालकर बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो महिलाओं सहित 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से 3-4 की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story