लोकसभा चुनाव का पांचवें चरण में कहा कितना हुआ मतदान, सबसे ज्यादा वोट पड़े बंगाल में
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार सुबह 7 बजे से आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान शुरू हो गया हैवोट शाम 5 बजे डाले जाएज।बिहार में वह डालने वालो की कतार लगी हे।
इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग है
पांचवें चरण में कई बड़े दिग्गजों की चुनावी प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य,उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज शामिल हैं। पांचवें चरण के साथ कुल 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा।
सुबह 9 बजे तक किस राज्य में कितने फीसदी मतदान?
राज्य 9 बजे तक मतदान %
बिहार 8.86
जम्मू-कश्मीर 7.63
लद्दाख 10.51
झारखंड 11.68
महाराष्ट्र 6.33
ओडिशा 6.87
उत्तर प्रदेश 12.89
पश्चिम बंगाल 15.३५
आलसी मत बनिए, वोट करिए, इस फिल्म अभिनेत्री ने की अपील
मुंबई। एक्ट्रेस अनिता राज ने कहा, हम सभी इस देश के जिम्मेदार नागरिक हैं आप आए और वोट करें। मुझे पता चला है कि कम संख्या में वोट हो रहे हैं तो आलसी मत बनिए, बाहर निकलें और मतदान करें, यह बहुत महत्वपूर्ण है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं को लाइन में देखा गया। मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर उद्योगपति अनिल अंबानी को कतार में देखा गया
अक्षय ने डाला वोट
अभिनेता अक्षय कुमार ने मतदान शुरू होने के कुछ देर बात अपना वोट डाला। अक्षय कुमार ने कहा कि मैं विकसित भारत देखना चाहता हूं, इसी बात को ध्यान में रखकर वोट डाला है।
ये बोलीं मायावती?
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद मायावती ने कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं। उन्होंने कहा कि परिणाम घोषित होने पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
केवटी के ननौरा स्कूल बूथ संख्या 187 और 188 पर मतदान के लिए लगी लंबी कतार।
हजारीबाग और चतरा में वोटिंग जारी, मतदाताओं में उत्साह
इस बूथ पर अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान
हजारीबाग लोकसभा सीट के हफुआ में 95 नंबर बूथ पर ईवीएम खराब होने की वजह से अब तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि, हफुआ में ही 97 नंबर बूथ पर भी ईवीएम खराब था, लेकिन कुछ ही देर में उसे ठीक कर लिया गया और मतदान शुरू हो गया. लेकिन, 95 नंबर पर बूथ पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. दूसरा ईवीएम मंगाया जा रहा है.
इनकी किस्मत दांव पर
इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा, जहां से रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे हैं.
पांचवें चरण में 49 में से 40 सीटों पर एनडीए का है कब्जा
पांचवें चरण में जिन सीट पर मतदान होगा उनमें से 40 से अधिक सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास है.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल भी मैदान में
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं जिनमें राजनाथ सिंह (लखनऊ, उत्तर प्रदेश), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, उप्र) और शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल), लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र) और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) शामिल हैं. पांचवें चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर-मोहनलालगंज, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा-जालौन, सांसद लल्लू सिंह-फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मुकाबले में हैं.