परचूनी दुकान से सौ ग्राम सोने का बिस्किट व नकदी रखा थैला गायब करने के आरोप में परचूनी व्यापारी व पत्नी पर एफआईआर दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। भरोसा, यह एक ऐसा शब्द है, जिससे लोगों में एक दूसरे के प्रति स्नेह बना रहता है, जो लोगों को आपस में एक साथ जोड़े रखने का काम करता है। लेकिन वर्तमान समय में जहां लोग ना सिर्फ एक दूसरे का भरोसा तोड़ रहें है, बल्कि एक दूसरे से अलग होते जा रहे है। किसी का भरोसा तोडऩा एक अपराध भी माना जाता है। ऐसा ही एक आरोप गुलाबपुरा के एक परचूनी व्यवसायी व उसकी पत्नी पर लगा है। पुलिस ने 100 ग्राम सोना व 700 रुपये की नकदी सहित अन्य सामान को गायब करने के आरोप में व्यापारी दंपती पर केस दर्ज किया है।
गुलाबपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोठिया निवासी 67 वर्षीय पवन कुमार जैन ने गुलाबपुरा के अजितकुमार श्रीश्रीमाल व उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दी। पवन कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि 14 मई की शाम 5 बजकर 5 मिनिट पर वह, श्रीश्रीमाल भवन मेन बजार गुलाबपुरा के पास स्थित अजित कुमार की दुकान पर गया। जहां से वह किराणा का सामान लेता है। पवन, जब श्रीश्रीमाल की दुकान के अंदर गया तो व्यापारी की पत्नी मौजूद थी। जहां पवन ने किराणे का बकाया भुगतान किया। इस दौरान पवन ने अपना एक थैला दुकान के काउंटर पर उनकी नजर के सामने रखा और अन्य दुकानों का भुगतान करने की कहकर 15 से 20 मिनिट बाद जब पवन पुन: श्रीश्रीमाल की दुकान पर पहुंचा तब आरोपित वहीं मौजूद थे। पवन ने अपना थैला काउंटर पर नहीं देखकर श्रीश्रीमाल दंपती से थैला मांगा तो उन्होंने थैला यहां पर नही होने की बात कही। इस थैले में पवन द्वारा खरीद किया हुआ 100 ग्राम सोने का बिस्कीट, 700 रूप्ये नगद, 1 चश्मा और पीतल के दो छोटे पूजा पाठ के बर्तन थे। पवन का आरोप है कि आरोपितों ने उक्त थैला गायब कर दिया। पुलिस ने पवन की रिपोर्ट पर आरोपित दंपती के खिलाफ अपराध धारा 406 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।