लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन की AC बोगी में लगी आग, यात्रियों में अफरातफरी

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन की AC बोगी में  लगी  आग, यात्रियों में  अफरातफरी
X


लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। सरहिंद स्टेशन के पास ट्रेन की 19 नंबर एसी बोगी में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही बोगी में धुआं भर गया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई यात्री घबराकर अपना सामान छोड़ तुरंत नीचे उतर गए।




लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इस दौरान उतरने की हड़बड़ी में कई यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है। जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story