दो फैक्ट्रियों में लगी आग, लाखों का कपड़ा जल कर राख

दो फैक्ट्रियों में लगी आग, लाखों  का कपड़ा जल कर राख
X

पाली.पूनायता औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक के बाद एक दो कपड़ा फैक्ट्रियों में आग लग जाने से लाखों कपड़ा जलकर खाक हो गया । दमकल की गाड़ियों एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के अनुसार आग नाकोड़ा धुलाई की अडाण में अज्ञात कारणों से लगी, जो तेज हवा के चलते बगल की विनोद मिल्स की अडाण तक फैल गई। आग की सूचना मिलते ही नगर निगम और रिको की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रत्येक दमकल ने दो-दो फेरे किए। इस दौरान दो युवक के हाथ आग बुझाने के प्रयास में झुलस भी गए। फैक्ट्री के मजदूरों और मालिकों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया था। घटना जाकनारी मिलने के बाद सीईटीपी पदाधिकारी और आसपास की कई फैक्ट्रियों के मालिक मौके पर पहुंचे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्रियों में रखे लाखो रुपयों के कपड़े के थान और केमिकल जल गए.

Tags

Next Story