आरोली के जंगल में फिर धधकी आग, तीन किलोमीटर के दायरे में फैली, पहाड़ी पर नहीं पहुंच पाई दमकलें

आरोली के जंगल में फिर धधकी आग, तीन किलोमीटर के दायरे में फैली, पहाड़ी पर नहीं पहुंच पाई दमकलें
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां थाना इलाके में आरोली के जंगल में सोमवार को एक बार फिर आग लग गई। आग तेज हवाओं के चलते तीन किलोमीटर दायरे में फैल गई। वहीं पहाड़ी पर लगी आग पर काबू पाने तीन दमकलें पहुंची, लेकिन पहाड़ी पर नहीं पहुंच पाई।

बिजौलियां पुलिस के अनुसार, आरोली क्षेत्र की चरनोट भूमि के जंगल में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस, वन विभाग की टीमों के साथ ही मुख्यालय से तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन दमकल पहाड़ी तक नहीं पहुंच पाई। उधर, तेज हवाओं के चलते आग आगे फैल रही है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बता दें कि इससे पूर्व भी इसी जंगल में आग लग चुकी है।

Next Story