चांदजी की खेड़ी में लगी आग, मक्का, चारा व रोड़ी जली, मची अफरा-तफरी

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के चांदजी की खेड़ी गांव के एक बाड़े में शुक्रवार को लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में चारा, मक्का सहित कड़प व रोड़ी जल गई। आग पर दमकल व ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया गया।

बिजौलियां थाने के दीवान ताराचंद ने बताया कि चांदजी की खेड़ी निवासी शांतिलाल धाकड़ के बाड़े में शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग से वहां रखा चारा, कड़प व मक्का सहित कड़प के साथ ही रोड़ी जल गई। सूचना पर पुलिस टीम व दमकल मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।

Next Story