पालड़ी में आग का तांडव, तीन फैक्ट्रियां जलीं, आधा दर्जन से ज्यादा दमकलों की मदद से काबू हुई आग, करोड़ों रुपये का नुकसान

पालड़ी में आग का तांडव, तीन फैक्ट्रियां जलीं, आधा दर्जन से ज्यादा दमकलों की मदद से काबू हुई आग, करोड़ों रुपये का नुकसान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर से सटे पालड़ी गांव में रविवार को आग ने तांडव मचाते हुये एक के बाद एक तीन फैक्ट्रियों को चपेट में ले लिया। इससे तीनों ही फैक्ट्रियों में रखा माल व शेड जलकर राख हो गये। आग सुबह करीब 5 बजे लगी। आधा दर्जन से ज्यादा दमकलों ने दिन भर फेरे लगाकर करीब 12 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। हालांकि नुकसान का आंकलन आग बुझने पर सर्वे के बाद ही हो पायेगा।

एक फैक्ट्री के संचालक महावीर अजमेरा के अनुसार, पालड़ी में स्थित अंकित फायबर में सुबह करीब 5 बजे आग लग गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस ओर नगर निगम से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। आग की विकरालता को देखकर और दमकलों को बुलाया गया। इस कॉटन फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी कि पास ही स्थित अदित बिजनेश कार्पोरेशन नामक गत्ता फैक्ट्री और अक्षय निधि सिंटेक्स प्रा.लि. भी चपेट में आ गई। इसके चलते पालड़ी के बाशिंदों व आस-पास की अन्य इकाइयों के प्रबंधकों में अफरा-तफरी मच गई। तहसीलदार व पटवारी आदि भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद आगूंचा माइंस, जिंदल और नितिन स्पीनर्स से तीन और दमकलों को मौके पर बुलवाया गया। दमकलकर्मियों ने दिनभर मशक्कत करते हुये करीब 12 घंटे बाद शाम पांच बजे आग को नियंत्रित कर लिया, लेकिन रह-रहकर आग की लपटें अभी भी उठ रही है।

सदर थाना पुलिस और फैक्ट्री संचालक अजमेरा ने बताया कि तीनों फैक्ट्रियों में लगी आग से रुई, गत्ता, मशीनें, शेड सहित अन्य सामान व फर्नीचर आदि जल गये। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। वहीं प्रथम दृष्टया आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

Next Story