भीलवाड़ा में 'फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज' पुलिसकर्मियों ने साइकिल चला दिया जगरूकता का दिया संदेश ,जिले भर में हुए कार्यक्रम

भीलवाड़ा में फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज पुलिसकर्मियों ने साइकिल चला दिया जगरूकता का दिया संदेश ,जिले भर में हुए कार्यक्रम
X


भीलवाड़ा हलचल ; भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के साथ ही रविवार तड़के जिले भर में सड़को पर पुलिसकर्मियों को साइकिल पर चलता देखे कई लोग चकित रहे गए ,मौका था 'फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज' पंच लाइन के साथ, संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में साइकिलिंग के साथ-साथ योग, जुंबा, रोप स्किपिंग जैसी एक्टिविटी पिलिस कर्मियों ने की । अधिकारी और जवानों के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड में योग सेशन, जुंबा और रस्सी कूद का आयोजन किया गया इसमें पुलिस के अधिकारियों जवानों और उनके परिवारजन शामिल हुए।

पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह के नेतत्व में सिटी कंट्रोल रूम के बाहर से फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज' पंच लाइन के साथ साइकलिंग की शुरुआत की गई।इसमें बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और पुलिस लाइन के जवान और एनजीओ मेंबर और शहरवासी शामिल हुए। कंट्रोल रूम से शुरू हुई फिटनेस की डोज सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, भीमगंज थाना फतेह टावर, कोतवाली, नगर निगम, राजेंद्र स्कूल, मुरली विलास धर्मशाला होते हुए पुनः सिटी कंट्रोल रूम पर पहुंचे कर सम्पन्न हुई ।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट अवेयरनेस का मैसेज भी दिया.

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा की कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय की पहल पर साइकलिंग, योग, जुंबा, रोप स्किपिंग कर आमजन को फिजिकल फिटनेस के लिए एक संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का कैप्शन दिया गया है। हर व्यक्ति को अपने शरीर की फिटनेस के लिए डेली कम से कम आधा घंटे कोई भी फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए। यदि हमारा शरीर फिट है तो सब कुछ सही है।पुलिसकर्मियों की जिंदगी भाग दौड़ भरी होती है ऐसे में उन्हें फिटनेस की स्पेशल जरूरत होती है।इसी को ध्यान में रखते हुए डेली पुलिस लाइन ग्राउंड में जुंबा, रोप स्किपिंग और योग के कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके साथ ही साइकिल चलाकर भी फिट रह सकते हैं, इसके लिए साइकिलिंग का आयोजन किया गया है।

इस दौरान विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा,एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव, एएसपी पारस जैन, सीओ सदर श्याम सुंदर, सीओ सिटी मनीष बड़गुर्जर सभी थानों के थाना प्रभारी, एनजीओ मेंबर्स, स्काउट गाइड मौजूद रहे।

उधर, भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर , शाहपुरा के साथ ही अन्य स्थानों पर भी 'फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज' पंच लाइन के साथ, संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमे पुलिस कर्मियों के साथ ही अन्य लोगो ने बड़े चढ़कर हिस्सा लिया ।

कोटड़ी कस्बे में 'फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज' पंच लाइन के साथ, संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में काफी उत्साह नजर आया ,यहां कोटड़ी चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरदर्शन गाडोलिया के साथ ट्रस्ट से जुड़े अन्य लोगो के साथ ही साइकिलिंग कायक्रम में शामिल हुए ,उन्होंने स्वास्थ्य के लिए इस अच्छा कार्य्रकम बताया .


गुलाबपुरा से अनुज शर्मा के अनुसार गुलाबपुरा कस्बे में रविवार को“Sundays on Cycle” कार्यक्रम के तहत पुलिस उप अधीक्षक, थाना अधिकारी, उपखंड अधिकारी, पुलिस स्टाफ़ व छोटे-छोटे बच्चों ने मिलकर साइकिल रैली निकाली। साथ ही योग और ज़ुम्बा के ज़रिए स्वस्थ जीवन का संदेश दिया गया।



कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि साइकिल चलाना केवल खेल नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।


धनोप राजेश शर्मा।

फूलियाकलां थाना पुलिस द्वारा रविवार 24 अगस्त को कस्बे में "संडे ऑन साइकिल अभियान"का आयोजन हुआ। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण और ईंधन बचत के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे थाना परिसर से हुई। यहां से पुलिस अधिकारी, जवान, स्कूली बच्चें और कस्बेवासियों ने मिलकर साइकिल रैली निकाली।



यह रैली कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः थाना कार्यालय पर संपन्न हुई। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और प्रदूषण कम करने का संदेश दिया गया।

बड़लियास में साइकिल तिरंगा यात्रा, दिया देशभक्ति व फिट इंडिया का संदेश



सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में रविवार सुबह आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बड़लियास पुलिस थाना परिसर से भव्य साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई । इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना, फिट इंडिया का संदेश और पर्यावरण संरक्षण को जन-जन तक पहुंचाना रहा । यात्रा का नेतृत्व थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने किया । उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह युवाओं व बच्चों में स्वास्थ्य और जागरूकता की प्रेरणा भी देती है । साइकिल यात्रा थाना परिसर से प्रारंभ हुई जो मुख्य बस स्टैंड, चमन चौराहा, सवाईपुर चौराहा, बरुदनी, चंवरा हनुमान मंदिर परिसर से होते हुए पुनः थाना परिसर में संपन्न हुई । इस दौरान प्रशासक प्रकाश चन्द्र रैगर, सीआर दिलीप सिंह, शिव कुमार शर्मा, दिवान ऋषिराज, सुनील बेनीवाल, कांस्टेबल विनोद गढ़वाल, सुरज्ञान, शैतान सिंह आदि कई मौजूद रहे ।।

Next Story