बूंदी जिले में बारात की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पांच लोगों की मौत

बूंदी जिले के रायथल थाना क्षेत्र में गुरुवार को बारात की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब बीस लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में चौतरा का खेड़ा गांव से एक बारात माटुंदा गांव जा रही थी कि रास्ते में एक स्थान पर मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बच्ची और चार महिलाओं की मृत्यु हो गई।
बूंदी जिले के चौतरा का खेड़ा गांव निवासी परिवार में किसी की शादी थी और वह बारात शहर के करीब माटुंडा गांव में आ रही थी. तभी वह स्टेट हाइवे गेंडोली और रायथल थाने की सीमा पर पहुंची, तो यहां बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रॉली अनियंत्रित हो कर पलट गई. हादसे में प्रथम दृष्टया पांच लोगों की मौत हुई है जिसमें एक बच्ची और चार महिलाएं शामिल हैं. कलेक्टर ने बताया कि मौके पर घायलों के इलाज को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
ट्रॉली को सीधा कर घायलों को निकाला: एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि घटना में पांच लोगों की मौत की खबर है और 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू चलाकर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सभी शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.विवाह सम्मेलन में होना था शामिल: परिजन धनराज ने बताया कि माटुंडा गांव में बैरवा समाज का आज सम्मेलन आयोजित होना था और चौतरा का खेड़ा गांव में युवती का सम्मेलन में विवाह होना था. सम्मलेन के लिए सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली में बारात रवाना हुई थी. रास्ते में अचानक से ट्रॉली के सामने बाइक आ गई. बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. ट्रॉली में महिलाएं और बच्चों सहित करीब 30 से अधिक लोग सवार थे. ट्रॉली के नीचे दबने से 5 जनों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. जानकारी के अनुसार हादसे में 8 वर्षीय किरण पुत्री बनवारी, ज्योति पत्नी बनवारी, शांति बाई, 18 वर्षीय कृष्णा, कोमल नामक युवती की मौत हुई है.