पानी खींचते फिसल गया पैर, कुएं में गिरी महिला, हुई मौत

X
भीलवाड़ा बीएचएन। खेत पर बने कुएं से पानी खींचने के दौरान पैर फिसलने से एक महिला कुएं में जा गिरी, जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना, जिले के मुंशीपुरा गांव की बताई गई है।
हनुमान नगर थाने के दीवान कालूराम ने बताया कि मुंशीपुरा निवासी पदमा कंवर 50 पत्नी लक्ष्मणसिंह खेत पर गेहूं की फसल की कटाई कर रही थी। इस दौरान प्यास लगने पर पदमा कंवर पानी पीने कुएं पर गई, जहां पानी खींचने के दौरान पैर फिसलने से पदमा कंवर कुएं में जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतका के बेटे समुंद्र सिंह ने पुलिस को दी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story