नेताजी निकले तस्कर: साढ़े दस किलो अफीम के साथ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार

साढ़े दस किलो अफीम के साथ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार
X

उदयपुर /जोधपुर। उदयपुर जिले के गोगुंदा टोल प्लाजा के पास

जोधपुर एनसीबी टीम ने एक लग्जरी कार से 10 किलो 450 ग्राम अफीम बरामद कर तस्करी के आरोप में बड़ी सादड़ी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पीतलिया सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 52 लाख रुपए बताई जा रही है।एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया की आज सुबह टीम ने गोगुंदा टोल प्लाजा उदयपुर के निकट एक हुंडई क्रेटा गाड़ी को रुकवाया। तलाशी लेने पर उसमें 10 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम पाई गई।आरोपियों ने बचने के लिए डीजल टैंक में अफीम छिपाई हुई थी।

घनश्याम सोनी ने बताया- आरोपियों ने अफीम को गाड़ी के डीजल टैंक में एक विशेष बॉक्स बनाकर छुपाया था। मामले में तस्कर बड़ीसादड़ी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पीतलिया और बड़ीसादड़ी कृष्ण वाटिका निवासी इलियास खा को गिरफ्तार किया है। एनसीबी इस बात का पता लगाने में जुटी है अवैध मादक पदार्थ को कहां से लाया जा रहा था।

Tags

Next Story