गैंगरेप पीडि़ता के बयान बदलवाने के आरोपी पूर्व पार्षद की बाजार में निकाली परेड, भेजा जेल
भीलवाड़ा। शहर कोतवाली पुलिस ने आज गैंगरेप पीडि़ता के बयान बदलवाने और धमकाने के मामले में गिरफ्तार पूर्व पार्षद और पार्षद पति और उसके साथी को पुलिस ने पैदल मार्च कराते हुए न्यायाधीश के समक्ष पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस मामले की जांच कर रहे अशोक सोनी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने गैंगरेप पीडि़ता की रिपोर्ट पर नाथद्वारा सराय निवासी पूर्व पार्षद और पार्षद पति नवीन सभनानी के साथ ही पीडि़ता के भाई को भी बयान बदलवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है जिन्हें आज न्यायाधीश के समक्ष पुलिस ने पैदल ले जाकर पेश किया।
पीडि़ता ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसके साथ कैफे में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को बचाने के लिए पूर्व पार्षद सभनानी और अन्य लोगों ने बयान बदलवाने के लिए दबाव डाला। उल्लेखनीय है कि 2 मार्च 2024 को पीडि़ता के साथ एक कैफे में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था और इसमें पीडि़ता की एक दोस्त भी शामिल थी। दुष्कर्म के दौरान उसके वीडियो भी बना लिये और एक दूसरे को शेयर किये। इन्हीं वीडियो के माध्यम से दूसरे लोगों ने भी ऐसा ही प्रयास किया और जान से मारने तक की धमकी दी। पीडि़ता ने आहत होकर 2 मार्च 2025 को कोतवाली में मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने पूर्व में अशरफ, शाहरुख उर्फ बबलू, आमिर, सोयम, सानवीर, फैजान, सोयब और खालिद आठ आरोपियों को भीलवाड़ा से और साईना उर्फ जेसलीन, को इंदौर से गिरफ्तार किया है जो अभी जेल में है। इसी मामले में बयान बदलवाने के लिए भाजपा नेता और पूर्व पार्षद ने मुकदमा उठा लेने के लिए पीडि़ता पर दबाव बनाया और उसके भाई को भी अपने पक्ष में कर लिया जिसने युवती के साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने इसी मामले में भाजपा नेता सभनानी और पीडि़ता के भाई को गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में आज दोनों को पुलिस ने पैदल ही न्यायाधीश के समक्ष पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
