एयू स्मॉल फायनेंस की शाहपुरा ब्रांच का पूर्व मैनेजर गिरफ्तार, 1 लाख 83 हजार रुपये की धोखाधड़ी का है आरोप

भीलवाड़ा बीएचएन। एयू स्मॉल फायनेंस की शाहपुरा ब्रांच के पूर्व मैनेजर नरेंद्र गोचर को शाहपुरा पुलिस ने 1 लाख 83 हजार रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने महिला समूह को लोन देकर राशि हड़पकर यह धोखाधड़ी की थी।
मामले की जांच कर रहे शाहपुरा थाने के एएसआई गोपाललाल प्रजापत ने बताया कि बूंदी जिले के गांव काली तलाई उर्फ हरिपुरा झालाना का बराना निवासी नरेंद्र गोचर पुत्र जमनाशंकर गुर्जर पूर्व में एयू फायनेंस की शाहपुरा ब्रांच में मैनेजर था। गोचर ने मैनेजर रहते हुये महिला समूह को 2 लाख 40 हजार रुपये का लोन पास किया था। समूह की महिलाओं के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर उनके एटीएम आदि मैनेजर गोचर ने अपने पास रख लिये और समूह के स्वीकृत लोन की राशि निकाल ली। इसके बाद इस राशि की कुछ किश्तें गोचर ने जमा करा दी, जबकि 1 लाख 83 हजार रुपये जमा नहीं करवाये। इस बीच, बैंक को इसका पता चला तो गोचर को पद से हटा दिया। नये मैनेजर साहेब सिंह वर्मा ने पूर्व मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। इसके बाद एक टीम आरोपित के गांव भेजी गई, जो उसे डिटेन कर शाहपुरा ले आई। पुलिस ने अनुसंधान और पूछताछ के बाद पूर्व मैनेजर नरेंद्र गोचर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है।