कार व बाइक से आये चार लोग उठा ले गये ट्रांसपोर्टकर्मी को, मारपीट कर मोबाइल से डिलीट किये लडक़ी के नंबर

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के रामप्रसाद लढ़ा नगर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी को कार व बाइक से आये चार लोगों ने अगवा कर लिया और गुवारड़ी में सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की। अपहरणकर्ताओं ने पीडि़त के मोबाइल में सेव एक लडक़ी के मोबाइल नंबर भी डिलीट किये। उधर, अपहरण की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता भाग छूटे थे। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, कोटड़ी थाने के सिंहजी का खेड़ा निवासी सुनील पुत्र गोपाल गुर्जर यहां रामप्रसाद लढ़ा नगर स्थित महावीर लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कं पनी में काम करता है। बुधवार शाम करीब सवा चार बजे सुनील, ट्रांसपोर्ट कंपनी पर था। इसी दौरान एक अल्टो कार व बाइक से चार लोग ट्रांसपोर्ट कंपनी के बाहर आये। इनमें कन्हैया लाल, ईश्वर, जीवण व एक अन्य शामिल है। कन्हैया लाल बाइक पर था, जबकि तीन लोग कार में थे। कार सवार लोगों ने कार की फाटक खोली और वहां मौजूद सुनील को अंदर खींच लिया और कार को भगा कर चित्तौडग़ढ़ की ओर ले गये।
पुलिस का कहना है कि वहां ले जाने के बाद सुनील के साथ इन लोगों ने मारपीट कर उसके मोबाइल में सेव एक लडक़ी के मोबाइल नंबर को डिलीट कर दिया। उधर, सुनील के अपहरण की सूचना मिलते ही थाने से एएसआई चिरागअली कायमखाली व कांस्टेबल प्रकाश विश्नौई ट्रांसपोर्ट कंपनी पहुंचे और वहां से प्रभू नामक व्यक्ति को साथ लेकर गुवारड़ी पहुंचे, जहां सुनील मिल गया, जबकि अपहरणकर्ता भाग छूटे। सुनील को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच करते हुये आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस को ऐसे मिली लोकेशन
पुलिस का कहना है कि सुनील को जब अगवा किया गया, तब उसका मोबाइल बंद था। ऐसे में पुलिस की परेशानी बढ़ गई। इस बीच, अपहरणकर्ताओं ने गुवारड़ी ले जाने के बाद सुनील का मोबाइल नंबर डिलीट करने के लिए जैसे ही ऑन किया, पुलिस को लोकेशन मिल गई और पुलिस की टीम बिना समय गंवायें मौके पर पहुंच गई।