बिलोदा में कोहराम: एक के बाद एक चार छात्रों की डूबने से मौत,एक को बचाने के प्रयास में सभी की गई जान

एक के बाद एक चार छात्रों की डूबने से मौत,एक को बचाने के प्रयास में सभी की गई जान
X

चित्तौड़गढ़(हलचल) जिले के बिलोदा गांव में शुक्रवार एक साथ चार स्कूली छात्राओं की पानी में डूबने से मौत हो जाने से कोहराम मच गया। यह आशा स्कूल से दौड़ते समय के निकट में साथी छात्र को बचाने के प्रयास में एक के बाद एक चार छात्राएं डूब गई जबकि एक अन्य छात्रों को बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार आज पांच बालिकाएं स्कूल की छुट्टी के बाद साथ घर आ रहीं थी। इस दौरान बीच रास्ते में एक एनीकट नुमा छोटे पानी के खड्डे में संभवतया एक बालिका का पैर फिसलने के बाद बाकी की लड़कियां उसे बचाने केचक्कर में पानी में उतर गईं। चार बालिका डूब गई जबकि पांचवी बालिका को 17 साल के विक्रम रावत नामक स्कूली छात्र ने हाथ खींच कर बचा लिया। विक्रम की सूचना के बाद आसपास मवेशी चरा रहे लोग व परिजन मौके पर पहुंचे और चारों बालिकाओं को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।थाना अधिकारी घेवरचंद ने बताया की डूबने वाली बिलोदा निवासी नर्मदा (12) पुत्री गणेश लाल रावत, कोमल (13) पुत्र मोतीलाल रावत, रवीना (15) पुत्री श्यामलाल रावत और पालोदा निवासी यशोदा (12) पुत्री सत्य नारायण रावत की मृत्यु हुई । सभी का पोस्टमॉर्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया

Next Story