शहर से चोरी की 8 बाइक्स के साथ चार युवक गिरफ्तार, एक युवक करता है चोरी, तीन को मजदूरी के लिए साथ लाया था

शहर से चोरी की 8 बाइक्स के साथ चार युवक गिरफ्तार, एक युवक करता है चोरी, तीन को मजदूरी के लिए साथ लाया था
X

भीलवाड़ा बीएचएन । रायपुर थाना पुलिस ने चार संदिग्धों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 बाइक्स को जब्त किया है। यह बाइक्स शहर के प्रताप नगर व सुभाषनगर थाना इलाकों से चोरी हुई थी।

रायपुर पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश व एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल और डीएसपी गंगापुर रितेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसी के तहत दीवान रामरतन के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर निकली। शाम सात बजे सगरेव पहुंचने पर सूचना मिली कि गांव पिथलपुरा की तरफ अनजान व्यक्ति कुछ मोटरसाईकिले बेचने आये है । सूचना पर दीवान पिथलपुरा पहुंचे, जहां गड्ढों में एक व्यक्ति नजर आया। नजदीक पहुंचने पर तीन अन्य व्यक्ति वहां और बैठे नजर आये और उनके पास बाइक्स खड़ी थी। नाम पता पूछने पर इन लोगों ने खुद को भीमडिय़ास निवासी घनश्याम पुत्र रामलाल गाडरी, राधेश्याम पुत्र कन्हैयालाल बैरवा व पुष्कर पुत्र देवी लाल बैरवा निवासी भगवानपुरा और चाखेड़ निवासी गोपाल पुत्र भैंरूलाल गाडरी बताया। मोटरसाइकिलो के बारे में पूछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया और घबराने लगे। इन लोगों को तसल्ली देकर पूछताछ करने पर घनश्याम ने बताया कि वह मोटरसाइकिले चोरी कर बेचता है।इन तीनो को मजदुरी पर लाया हूं। मौके से चारों संदिग्ध व्यक्तियों को शांतिभंग करने पर गिरफ्तार कर आठ बाइक्स को दफा 102 के तहत जब्त कर लिया। पुछताछ में उक्त बाइक्स शहर के सुभाषनगर व प्रताप नगर थाना क्षेत्र से चोरी होना बताया। इस टीम में थाना प्रभारी सिंह के साथ दीवान रामरतन, कांस्टेबल विनोद, महेश कुमार व शैतान सिंह शामिल हैं।

Next Story