हुसैन की याद में निकले ताजिए, भीलवाड़ मांडल ओर हमीरगढ़ मे मामूली रुकावट के बाद कर्बला में किए ठण्डे

हुसैन की याद में निकले ताजिए, भीलवाड़ मांडल ओर हमीरगढ़ मे   मामूली रुकावट के बाद  कर्बला में किए ठण्डे
X

भीलवाड़ा(हलचल)जिले भर में बुधवार को हजरत इमाम हुसैन की याद में भीलवाड़ा के साथ ही ताजिए निकाले गए। शहर में ताजिए को बड़ला चौराहा स्थित कर्बला में ठण्डा किया गया। मांडल के विवाद के बाद भीलवाड़, हमीरगढ़ में ताज़िए कई घंटे रुके रहने के बाद कर्बला के लिए देर रात रवाना हुए।

शहर में मोहर्रम का जुलूस निकला, जिसे देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। कर्बला में छोटे-बड़े ताजिए सुपुर्द-ए-खाक किए गए और लोगों ने मातमी धुनों के बीच अकीदत पेश की। विभिन्न मोहल्लों के जुलूस मुख्य मार्ग पर पहुंचना शुरू हुए, वहां ढोल-ताशों से मातमी धुनों से शहर गूंज उठा।रंग-बिरंगे, दमकते-चमकते ताजियों को उठाए युवा तेजी से चले जा रहे थे। इनके पीछे युवकों का रैला था। ताजियों का जुलूस रात 12 बजे बड़ला चौराहे स्थित कर्बला पहुंचा। यहां पहले से तैयार कुए में सभी ताजिए को ठंडा किया गया।

इससे पहले आज मांडल के विवाद को लेकर भीलवाड़ा हमीरगढ़ और सांगानेर में कुछ समय के लिए ताजिये रोक दिए गए बाद में समझाइश के बाद मोहर्रम कर्बला के लिए रवाना हुए। इससे पहले शहर के विभिन्न मार्गो से होकर मोहर्रम का जलसा निकला इस रास्ते पर शर्बत व अन्य खाद्य सामग्री की छबीले लगाई गई थी ।

उधर मांडल मैं भी आधी रात बाद पुलिस ने समझाइश की और हल्का बल प्रयोग किया, इसके बाद जुलूस कर्बला के लिए चल पड़ा और ताजियों को ठंडा किया गया।।पुलिस भा स्थित पर निगाह रखे हुए हे।

Next Story