गंगापुर तिैराहे पर बातचीत कर रहे दोस्तों से मारपीट, चाकू से किया वार

गंगापुर तिैराहे पर बातचीत कर रहे दोस्तों से मारपीट, चाकू से किया वार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर तिराहे पर रात साढ़े बारह बजे बातचीत कर रहे दोस्तों के साथ कुछ लोगों ने न केवल मारपीट की, बल्कि चाकू से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारी, हरिजन बस्ती निवासी नीरज पुत्र शंकरलाल चांवरिया ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने दोस्त शुभम पुत्र राकेश निवासी हरिजन बस्ती के साथ बर्थ डे पार्टी में शामिल होकर रात को अजमेर तिराहे से गंगापुर तिराहा पहुंचे, जहां परिवादी का दोस्त मयंक व अतुल क्रेटा कार लेकर आये। इसके बाद सभी दोस्त वहां बातचीत करने लगे। इसी दौरान जवाहर नगर निवासी सोयल पुत्र जाकिर खान व उसके 5-7 दोस्तों ने परिवादी व उसके दोस्त पर हमला कर दिया। अतुल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे जातिगत अपमानित कर चाकू से हमला किया। हमले में परिवादी, उसके साथी शुभम को चोटें आई। हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story