मारपीट कर जेवरात लूटने वाली गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार, 15 वारदातें कबूली

भीलवाड़ा बीएचएन। ग्रामीणों से मारपीट कर जेवरात लूटने वाली एक गैंग का खुलासा करते हुये पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली दो बाइक बरामद की

बनेड़ा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

है। पकड़ी गई गैंग ने भीलवाड़ा व राजसमंद जिले की 15 वारदातें कबूल की है। इस कार्रवाई को बनेड़ा पुलिस ने अंजाम दिया है।

बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल को मुसी निवासी राजूलाल पुत्र सोनाथ गाडरी ने थाने पर रिपोर्ट दी कि 22 अप्रैल की रात को वह, उसकी पत्नी संजू और बच्चों सहित मकान के बरामदे में सो रहे थे। रात 12 से 12.30 बजे के बीच दो नकाबपोश बदमाश मकान में घुस आये। इन बदमाशों ने राजूलाल पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे वह बेहौश हो गया। सोई हुई परिवादी की पत्नी के गले से रामनामी व दो मांदलिया और 250 ग्राम चांदी का नावा मारपीट कर छीन ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक ने चोरी, लूट व नकबजनी की बढ़ती वारदातों को देखते हुये शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन और हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर व बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इस बीच, हमीरगढ़ थाना प्रभारी गुर्जर के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान कुछ लोगों को दबोच लिया, जिन्होंने मुसी में वारदात की। थाना प्रभारी गुर्जर की सूचना पर बनेड़ा पुलिस इन संदिग्धों और पकड़े गये वाहनों को थाने ले आई और पूछताछ की तो इन लोगों ने मुसी में वारदात करना स्वीकार कर दिया।

पुलिस ने इन पांच आरोपितों बंजारा बस्ती मुरलिया मांगरोल, निम्बाहेड़ा निवासी बद्री 20 पुत्र मिठुलाल कालबेलिया, इसी के गांव के किशन 25 पुत्र मांगीलाल कालबेलिया, शंकर 21 शम्भु कालबेलिया, विनोद 34 पुत्र मिठुलाल कालबेलिया ओर ओजड़ी, चित्तौडग़ढ़ निवासी रणजीत 22 पुत्र रामनाथ कालबेलिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वर्मा के साथ दीवान उमराव आदि शामिल थे।

ये वारदातें कबूली

गंगापुर के पास एक गांव में सोई महिला की नथ, कोशीथल के पास सोई महिला के रामनामी, मांदलिया, एक माह पहले शाहपुरा बीलिया में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर मुरकियां छीनना, राजसमंद के कुरज-कुवारिया से 20 दिन पहले महिला की नथ, एक माह पहले बनेड़ा के पास से दो मुरकियां लूटी, 2-3 माह पहले मांडल से महिला की नथ, गठिला कारोई से रामनामी मांदलिया, 15-20 दिन पहले आमली रोड़ गंगापुर से तीन मांदलिया, हरिपुरा मांडल के पास से एक रामनामी मांदलिया, 3 माह पूर्व पुर के पास से कन्दोरा 1 किलो, 2 कडे ,20 हजार नकद चुराये, पांसल के पास खेड़ा से रामनामी-मांदलिया व 14 हजार रुपये, फरवरी माह में रूपपुरा तहनाल के पास से मुरकियां, फरवरी में उम्मेदपुरा कनेछनकलां से रामनामी मांदलिया, कुछ माह पहले रीछड़ा से महिला से पानी पीने के बहाने रामनामी-मांदलिया और डेलास करेड़ा के पास से रात्रि में रामनामी मांदलिया लूटना कबूल किया है।

Next Story