हनी ट्रैप का मामला: गंगापुर के आरोपी को राजसमंद पुलिस ने किया गिरफ्तार, फाइनेंसर को होकर बना वसूले थे 4 लाख
भीलवाड़ा। जिले के गंगापुर था इलाके के छापरी गांव के एक व्यक्ति को राजसमंद पुलिस ने गिरफ्तार किया हे उसकी महिला साथियों सहित 6 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हे।जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल है।
क़ुबारिया थाने में दर्ज मामले के जांच अधिकारी एएसआई बद्रीलाल गाड़री ने बताया कि कुंवारिया में एक फाइनेंसर से स्कूटी पर फाइनेंस करने के मामले में पीड़ित से 4 लाख की वसूली की गई, जिसको लेकर 2 जनवरी को 7 आरोपियों के खिलाफ हनी ट्रैप में प्रकरण दर्ज करवाया है।
जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पूर्व में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनकी मौका तस्दीक करवाई गई है। 7वां आरोपी गंगापुर थाने के छापरी निवासी कमलेश दास पुत्र बंसीदास वैष्णव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से हर एंगल से पूछताछ में जुटी हुई है।
यह हे मामला
कुंवारिया कस्बे में करीब 1 साल पूर्व 7 आरोपियों ने जिसमे 3 महिला व 4 पुरुषों ने मिलकर एक फाइनेंसर के यहां पहुंचे और उन्हें स्कूटी के नाम पर फाइनेंस करवाया और चिकनी चुपड़ी बातों में लेते हुए झांसा देकर उनसे 2 खाली चेक लिए व 4 लाख रुपए वसूल लिए। वहीं फाइनेंसर का महिलाओं के साथ फोटो वीडियो वायरल करने उन्हें बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद फाइनेंसर ने पुलिस को रिपोर्ट दी जहां पर पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया