गंगापुर- सडक़ पर खूनसनी युवक की मिली लाश, मचा हडक़ंप, भाई ने दुर्घटना में मौत की दी रिपोर्ट

गंगापुर- सडक़ पर खूनसनी युवक की मिली लाश, मचा हडक़ंप, भाई ने दुर्घटना में मौत की दी रिपोर्ट
X

भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर थाना इलाके में डेलाणा-काली मंगरी सिंगल रोड पर मंगलवार सुबह युवक की खूनसनी लाश पाई गई। शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी मिली। युवक सोमवार सुबह खाना खाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। उधर, मृतक के भाई ने युवक की मौत सडक़ हादसे में होने की रिपोर्ट पुलिस को दी है। बता दें कि युवक की शादी अभी दो माह माह पहले हुई थी। इस घटना से परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक छाया हुआ है।

गंगापुर थाना के सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल ने बीएचएन को बताया डेलाणा से कालीमंगरी गांव के सिंगल रोड पर मंगलवार सुबह एक युवक की खूनसनी लाश व उसके पास बाइक पड़ी देखकर राहगीरों ने गंगापुर थाने पर सूचना दी। इस पर वे, पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। परिजनों को मौके पर बुलवाया गया। शव की पहचान कालीमंगरी का खेड़ा निवासी दशरथ सिंह 21 पुत्र केसरसिंह राजपूत के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए गंगापुर अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जानवर से टकराने से गई जान

दशरथ सिंह के बड़े भाई अमर सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दशरथ, सोमवार सुबह आठ-नौ बजे खाना खाने डेलाणा जाने की कहकर निकला था। इसके बाद वह दिनभर डेलाणा में ही था। रात करीब साढ़े नौ बजे उसकी बात भाई अमर सिंह से हुई थी। इसके बाद फोन बंद हो गया था। अमरसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दशरथ के घर लौटने के दौरान उसकी बाइक जानवर से टकरा गई। इससे वह सडक़ पर जा गिरा और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

Next Story