गंगापुर:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
गंगापुर (दिनेश चौहान)गंगापुर में नेशनल हाईवे 758 गलोदिया गांव के निकट अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवको को टक्कर मार देने से दोनों युवकों की मौत हो गई , सूचना पर गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंची ।
गंगापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 758 पर बीती रात में गलोदिया गांव की निकट गलत दिशा में जा रही एक बाइक पर सवार दो युवकों को सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर गंगापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को गंगापुर अस्पताल लाया गया जहां से उनको भीलवाड़ा रेफर किया गया। उपचार के दौरान दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई । मृतकों की शिनाख्त राजू सिंह रावत निवासी ब्यावर, फोरू मीना निवासी जहाजपुर के रूप में हुई है दोनों मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं जिनका आज सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। दोनो मृतक युवक एक माइंस पर जेसीबी मशीनें चलाने का काम करते थे।