चित्तौड़गढ़ में गोल्ड मैन कन्हैयालाल खटीक को गैंगस्टर की पांच करोड़ की फिरौती की धमकी

चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में मेवाड़ के ‘गोल्ड मैन’ और ‘बप्पी लहरी’ के नाम से जाने जाने वाले कन्हैयालाल खटीक को गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। यह कॉल गैंगस्टर ने अपने साथी राहुल रिणवा के जरिए करवाया। खटीक उस समय बाजार में थे, जिसके कारण वे कॉल सुन नहीं सके। बाद में उनके वॉट्सऐप पर भेजी गई वॉयस रिकॉर्डिंग में कहा गया— “कान्हा, क्या हाल-चाल है। तुझे राहुल फोन करेगा तो बात कर लेना। ऐसा काम कर लेना कि दोनों तरफ बात बन जाए। नहीं तो तू सोना पहनने लायक भी नहीं रहेगा।”
घटना बुधवार की है। धमकी मिलने के बाद कन्हैयालाल खटीक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उनके घर के बाहर तीन जवान तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी है। खटीक अखिल भारतीय खटीक समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत ने बताया कि धमकी देने वाला नंबर विदेशी है और उसकी जांच की जा रही है। पुलिस लगातार उनके घर और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी रख रही है।
विदेशी नंबर से आई वॉयस रिकॉर्डिंग ने कन्हैयालाल की दहशत और बढ़ा दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पहले मिस कॉल और फिर वॉट्सऐप कॉल आई, जो 41 सेकेंड चली। वे उस समय सब्जी मंडी में थे, इसलिए आवाज साफ नहीं सुन पाए। कुछ देर बाद आई वॉयस रिकॉर्डिंग में स्वयं को रोहित गोदारा बताकर धमकी दी गई।
