अल्टो कार में तस्करी कर ले जाया गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

अल्टो कार में तस्करी कर ले जाया गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बिना नंबरी अल्टो कार से पुलिस ने गांजा जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस ने यह कार्रवाई खुटिया चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान की। इस मामले में अग्रिम अनुसंधान कारोई थाना प्रभारी द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के 15 दिवसीय अभियान और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश, एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल और डीएसपी रितेशकुमार के सुपरिवजन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने खुटिया तिराहे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान खुटिया की ओर से आई एक बिना नंबरी अल्टो के चालक ने पुलिस को देखकर पुन: उसी दिशा में घूमाने लगा। पुलिस ने इस कार को रुकवाया। कार चालक ने पूछताछ में खुद को विष्णुकुमार 28 पुत्र भैरूलाल लौहार निवासी नयाखेडा (सगरेव) बताया। कार की तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट के नीचे एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें गांजा था। पुलिस ने गांजे का वजन करवाया जो 2 किलो 115 ग्राम पाया गया। पुलिस ने गांजा सहित कार जब्त कर आरोपित विष्णु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया, जिसकी जांच कारोई थाना प्रभारी को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिंह के साथ दीवान राजाराम, कांस्टेबल श्रवण कुमार, उम्मेद सिंह, शैतान सिंह शामिल थे।

Tags

Next Story