ट्रेन पलटाने की आशंका!: अजमेर अहमदाबाद रेल मार्ग पर मिला गते का डिब्बा, ट्रेन रास्ते में रोकी, मचा हड़कंप

अजमेर अहमदाबाद रेल मार्ग पर मिला गते का डिब्बा, ट्रेन रास्ते में रोकी, मचा हड़कंप
X

अजमेर । अजमेर से अहमदाबाद जा रही यात्री ट्रेन को लोको पायलट ने बीती रात अजमेर रेल मंडल के सुभाष नगर फाटक के पास ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु के पड़े होने को देख अनहोनी की आशंका में ट्रेन रोक दी, इस सूचना से हड़कंप मच गया। संदिग्ध वस्तु गत्ते का खाली कार्टन निकली।अहमदाबाद की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के सहायक लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में कोई संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की शंका पर तुरंत ट्रेन रुकवाकर रेलवे स्टाफ को इत्तला की। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सर्च किया।ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही। एहतियात के तौर पर डीएफसीसी की लाइन पर आ रही एक गुड्स ट्रेन को भी कुछ समय के लिए रुकवा दिया गया।

सीनियर डीसीएम डीसीबी चौधरी एवं आरपीएफ अधिकारियों ने घटना की पुष्टि नहीं की। मालूम हो कि करीब 20 दिन पहले डीएफसीसी ट्रैक पर लामाना के पास सीमेंट का ब्लॉक मिला पड़ा था। उल्लेखनीय कि देश के कई समय पटरी पर अलग-अलग वस्तुएं रखकर ट्रेन को पलटने के प्रयास किए गए हैं जिससे लोग को पायलट सतर्क होकर वह ट्रेन चल रहा है यही वजह है कि कल रात पायलट ने अनहोनी की आशका में ट्रेन को रोक दिया। अभी यह साफ नहीं हो पाएगी किसी की शरारत थी या फिर ...

Next Story