सरकारी अस्पताल में चोरी का आरोपित गोपाल गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |12 May 2025 8:10 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। गाडरमाला स्थित सरकारी अस्पताल में चोरी का कारोई पुलिस ने खुलासा करते हुये गोपाल कंजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से चोरी की मोटर भी जब्त कर ली।
कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पीएचसी, गाडरमाला के एमओ जितेंद्र कुमार ने 5 अप्रैल को अस्पताल से रात्रि के समय पानी की मोटर चोरी होने की रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसकी जांच एएसआई दयाल राजोरा को सौंपी गई। राजोरा ने जांच के बाद इस मामले खारोलियाखेड़ा के गोपाल पुत्र जगदीश कंजर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि मामले में एक आरोपित फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Next Story
