Income tax को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, स्लैब में किया बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश किया। मोदी सरकार ने सैलरी पाने वाले लोगों को बड़ी राहत दी। सरकार ने ऐलान किया है कि न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया है।
टैक्स की नई दरें...
-0-3 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।
-3 से 7 लाख रुपए की सैलरी पर 5 फीसदी टैक्स,
- 7 से 10 लाख पर 10 फीसदी टैक्स,
-10 से 12 लाख पर 15 फीसदी टैक्स,Income tax को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, स्लैब में किया बदलावIncome tax को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, स्लैब में किया बदलावIncome tax को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, स्लैब में किया बदलाव
-12 से 15 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्स
-15 लाख रुपए से ज्यादा सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15% घटाई गई है. इसके अलावा सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है. इसके बाद सोना-चांदी की कीमतें कम हो जाएंगी. इसके अलावा लेदर और फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई. वहीं दूसरी ओर टेलिकॉम उपकरण महंगे हो गए हैं, इनपर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15% कर दिया गया है
वित्त मंत्री ने एंजल टैक्स हटाने का किया एलान, जानें खास बातें
चैरिटी के मामलों में दो अलग-अलग व्यवस्थाओं की जगह एक कर छूट व्यवस्था होगी।
न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 कर दिया गया है।
विभिन्न भुगतान के लिए पांच फीसदी टीडीएस की जगह दो फीसदी टीडीएस की व्यवस्था होगा।
म्यूच्युअल फंड्स या यूटीआई के री-पर्चेस पर 20 फीसदी टीडीएस को वापस ले लिया गया है।
ईकॉमर्स ऑपरेटर्स के लिए टीडीएस को एक फीसदी से घटाकर 0.1 फीसदी कर दिया गया है।
टैक्स समाधान के लिए जन विश्वास-2.O पर काम जारी है
म्युचुअल फंड के रिपरचेज पर टीडीएस खत्म
शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स की दर 20%
इनकम टैक्स कानून की छह महीने में समीक्षा करेंगे
एंजेल टैक्स हटाया