दादा की कुल्हाड़ी से हत्या का आरोपी पौता गिरफ्तार, बामणी गांव में छिपा था, पुलिस कर रही पूछताछ

दादा की कुल्हाड़ी से हत्या का आरोपी पौता गिरफ्तार, बामणी गांव में छिपा था, पुलिस कर रही पूछताछ
X

भीलवाड़ा बीएचएन। नागा का बाडिय़ा गांव में मोहनलाल बागरिया की कुल्हाड़ी से हत्या के मामले में करेड़ा पुलिस ने आरोपी श्रवण बागरिया को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में श्रवण के अलावा उसकी पत्नी शारदा और मां हीरी बागरिया पर भी आरोप है। पुलिस आरोपित से पूछताछ और अनुसंधान कर रही है।

यह थी वारदात

करेड़ा थाना पुलिस के अनुसार, 2 नवंबर की रात करीब 9 बजे श्रवण बागरिया, उसकी मां और पत्नी हथियारों के साथ प्रेम बागरिया के घर घुसे। उनके पास कुल्हाड़ी, लाठियां और मिर्ची पाउडर था। आरोप है कि मारपीट के दौरान मोहनलाल बागरिया बीच-बचाव के लिए आए, तो तीनों ने उनके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मोहनलाल को घसीटकर घर ले जाकर उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और सिर पर दो-तीन वार किए। गंभीर चोट लगने से मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की गिरफ्तारी

हत्या के बाद पुलिस ने फरार आरोपितों की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार दबिश दी और श्रवण को शिवपुर चौकी इलाके के बामणी गांव में छिपा पाया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लाया गया।

पुलिस टीम की भूमिका

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के साथ एएसआई रेवत सिंह, कांस्टेबल दूलीचंद, पुखापुरी, कृष्ण कुमार और जितेंद्र ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब शारदा और हीरी बागरिया को भी जल्द पकड़ने की कार्रवाई कर रही है।

Next Story