आधा दिन बंद रहा हमीरगढ़, ग्रामीण बोले डॉक्टर से मारपीट मामले में निर्दोषों की नहीं हो गिरफ्तारी
भीलवाड़ा / हमीरगढ़ बीएचएन । जिले के हमीरगढ़ अस्पताल के एक डॉक्टर से मारपीट और स्टॉफ से गाली-गलौच और अभद्रता को लेकर दर्ज करवाये गये मुकदमे के विरोध में ग्रामीणों ने आज कस्बे के बाजार बंद कर दिये।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि एक महिला शांति को मंगलवार को उपचार के लिए हमीरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां बेड उपलब्ध नहीं कराने का आरोप चिकित्सालय स्टॉफ पर लगाते हुये लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। इस दौरान डॉक्टर से मारपीट व स्टॉफ से गाली-गलौच और अभद्रता की गई। इस घटना को लेकर डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने 17 लोगों को नामजद करते हुये 40-50 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मुकदमे को लेकर लोग नाराज हो गये और उन्होंने विरोध स्वरुप कस्बे के बाजार बंद कर दिये। ग्रामीणों का कहना था कि इस मुकदमे में जो नामजद है, उनको ही गिरफ्तार किया जाये, अन्य किसी निर्दोष की गिरफ्तारी न हो। इसी को लेकर आज आधे दिन बाजार बंद रखे गये। उधर, पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि मामले में किसी निर्दोष की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी और जो लोग दोषी है, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। उधर, बंद के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।