भीलवाड़ा में संकट मोचन मंदिर से हनुमान चालीसा वितरण अभियान की शुरुआत, 11 हजार चालीसा बांटी गई

भीलवाड़ा,। शहर के प्रसिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार शाम एक विशेष धार्मिक आयोजन में 11 हजार हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। यह अभियान भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल और मंदिर के महंत श्री बाबूगिरी महाराज के सान्निध्य में शुरू किया गया।
हनुमान भक्त द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य पूरे जिले में एक लाख हनुमान चालीसा वितरित करना है। प्रथम चरण में शनिवार शाम 6 बजे मंदिर परिसर में चालीसा का वितरण हुआ, जिसके बाद प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सभापति मधु जाजू, भाजपा जिला महामंत्री कल्पेश चौधरी, भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, महिला मोर्चा जिला संयोजक आरती कोगटा, पूर्व जनसंपर्क अधिकारी रणछोड़ त्रिपाठी और समाजसेवी केदारमल काबरा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व समाजसेवी उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं में भक्ति भाव जागृत करना और आध्यात्मिक चेतना फैलाना है। भविष्य में जिले के अन्य हनुमान मंदिरों में भी इसी तरह चालीसा वितरण किया जाएगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।