हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 10 करोड़ की ड्रग्स के साथ 2 गिरफ्तार

हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 10 करोड़ की ड्रग्स के साथ 2 गिरफ्तार
X

हनुमानगढ़। जिला एसपी हरी शंकर के नेतृत्व में हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे (कोहला पुल) पर नाकाबंदी के दौरान फलौदी निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ और अवैध हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों के पास MDMA 6 किलो 117 ग्राम, अफीम 3 किलो 011 ग्राम, 01 पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस ने संतोष बिश्नोई (काका) और लोहावट थाने के हिस्ट्रीशीटर रमेशचन्द्र उर्फ शंकर को गिरफ्तार किया है। रमेशचन्द्र के खिलाफ पूर्व में तस्करी और मारपीट के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

एसपी हरी शंकर ने बताया कि यह कार्रवाई नशा माफिया के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में मील का पत्थर है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से नेटवर्क के मुख्य सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story