शिवालयो में गुंजा हर-हर महादेव, चारों तरह बोल बम का लगा जयकारा,हरनी महादेव से लेकर तिलस्वा में उमड़ी भक्तों की भीड़
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)।सावन के पहले दिन भीलवाड़ा के हरनी महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए कतारों में लगे रहे। हरनी महादेव मंदिर के साथ-साथ जिले के अन्य शिवालय भी शिव भक्तों से गुलजार रहे।
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस महीने में सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है। इसलिए, सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। भीलवाड़ा के हरनी महादेव मंदिर में भी हर साल सावन के पहले सोमवार को भक्तों का सैलाब देखने को मिलता है।
भगवान भोले शंकर को समर्पित श्रावण-मास के शुक्रवार को पहले दिन हरणी महादेव , तिलस्वां महादेव के साथ ही जिले भर के सभी शिवालय भोले के जयकारों से गूंज उठे. भीलवाड़ा शहर के समीप प्राचीन हरनी महादेव मंदिर में शिव भक्तों की बड़े तड़के से ही लंबी-लंबी कतारें लग गई और भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालु अल् सुबह से ही पहुंचने लगें. वहीं, भक्तों की आवक की व्यवस्थाओं को लेकर हरणी महादेव मंदिर ट्रस्ट व सेवा समिति के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं.
हरणी मंदिर ट्रस्टी महादेव जाट ने कहा कि आज सावन मास की शुरुआते के दिन से होने से हजारों की संख्या में भक्तों का मंदिर में आना शुरू हो गया है. श्रद्धालु अन्नू माली ने कहा कि आज सावन मास का पहला दिन है. हरनी महादेव मंदिर की प्राचीन काल से ही बड़ी मान्यता है. हम यही मनोकामना करते हैं कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण हो
तिलस्वा महादेव
सावन के पहले दिन, भीलवाड़ा के तिलस्वा महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर के मांगीलाल धाकड़ ने बताया की सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था, और वे भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन थे। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, शहद, और शर्करा से अभिषेक किया।
वही पातोला महादेव, पीपलेश्वर महादेव मंदिर सहित सैकड़ों शिवालय भोले के जयकारों से गूजें रहे हे। मंदिरों में भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना की जाती हे .