लो आ गए बुरे दिन...: तीन दिन से नलों में नहीं टपका जल, 20 रुपए में एक मटकी पानी खरीदने की नौबत

तीन दिन से नलों में नहीं टपका जल, 20 रुपए में एक मटकी पानी खरीदने की नौबत
X
नहाने के लिए तो मंगा ही रहे, अब क्या पीने के पानी के लिए भी डलवाए टैंकर?

भीलवाड़ा। तीन दिन से नल में पानी नहीं आया, ऐसे में घर की जरूरत पूरी करने और पीने के लिए 20 रुपए में पास ही आरओ प्लांट से पानी लाना मजबूरी बन गया है। नहाने के लिए तो पहले ही टैंकर मंगवा ही रहे हैं, अब क्या पीने के लिए लिए पानी का टैंकर मंगवाना पड़ेगा? यह व्यथा है बाबा धाम के निकट लक्ष्मी विहार में रहने वाले लोगों की। हालात देखकर उनका मानना है कि बूंद-बूंद को तरसना पड़े, इससे ज्यादा बुरे दिन क्या देखने को मिलेंगे, जब समय पर बिल भरने के बावजूद उन्हें पीने का पानी भी खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि शायद जिम्मेदारों को लग रहा है कि दो दिन से लगातार हो रही बारिश के दौरान लोग बर्तन लगा सीधे आसमान से बरसते पानी को भरकर अपना काम चला रहे होंगे।

ऐसी कहानी केवल बाबाधाम लक्ष्मी विहार ही नहीं शहर के कई इलाकों में रहने वालों लोगों की भी है। शहर में पिछले कुछ दिनों से पेयजल सप्लाई व्यवस्था बिगडी हुई है। इसे लेकर आज ही आक्रोशित लोगों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों को घेरा भी है। इस दौरान समस्या से अवगत करवाते हुए समाधान करने की मांग की। जल्द समाधान नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। पूरी गर्मी के दौरान इस साल जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाई हुई दिखाई दी है। गांवों में भी हालात गंभीर रहे और अभी है सुधार नहीं होने से कई जगहों पर परेशानी बनी हुई हे। जलापूर्ति समय पर नहीं मिलने से लोग परेशान हैं।

पर्याप्त पानी मिलने की गारंटी अधूरी

सुलोचना ओझा ने बताया कि उनके यहां नल कनेक्शन का बिल तो समय पर आ जाता है और समय पर भर भी दिया जाता है, लेकिन पर्याप्त पानी मिलने की गारंटी पूरी नहीं हो पा रही है। वैसे भी आम दिनों में भी केवल कुछ मिनट ही पानी आता है, जिसके चलते बड़ी मुश्किल से पेयजल का जुगाड़ हो पाता है। अब तो बीते दो दिन से नल सूखा पड़ा है, पहले एक दिन कुछ दूरी पर स्थित घरों में पानी आ रहा था, लेकिन अधिकांश जगह पर मोटर द्वारा सारा पानी खिंच लिया जाता है, जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक दिन छोडकर दूसरे दिन मिलने वाली पेयजल सप्लाई में मुश्किल से 10 मिनट ही नलों से पानी आ रहा है। इस समस्या से कई बार जलदाय विभाग के कर्मचारियों को विभिन्न माध्यमों से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो रहा है। मजबूरी में अब निजी आरओ प्लांट से पानी भी खरीदकर लाना मजबूरी बन गया है। पानी नहीं खरीदे तो खाना कैसे बनाए और पीये क्या?

प्रेशर की परमानेंट समस्या

बीते दो-तीन दिनों से तो नलों में बिलकुल पानी नहीं आ रहा है, वहीं सामान्य दिनों में भी पर्याप्त प्रेशर से पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में कुछ लोग हैंडपंप तो कुछ लोगों स्वयं का खर्चा कर टैंकर का सहारा लेना पड़ रहा है। बाबाधाम रोड स्थित आटा चक्की के सामने की तरफ तीन-चार गली छोड रहने वाले नितेश ने बताया कि नलों में पूरे प्रेशर से पानी नहीं आने से परेशान हो रहे हैं।

मोटर से भी होती है परेशानी

लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। पेयजल सप्लाई का पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है। करीब तीन दिन से नलों से पानी नहीं आने से परेशानी और ज्यादा बढ गई है। सुबह से ही नलों में पानी आने का इंतजार करने लगते हैं लेकिन नलों में पानी नहीं आता है। आम दिनों में भी कई लोग नलों में मोटर लगाकर चालू कर देते हैं, जिससे सभी के पास पानी नहीं पहुंच पाता है।

Tags

Next Story