स्कूटी सवार महिला का पर्स झपटने वाला हिमांशु एक साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

स्कूटी सवार महिला का पर्स झपटने वाला हिमांशु एक साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में स्कूटी सवार महिला का पर्स झपटने वाला हिमांशु कीर एक साल बाद भीमगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित का एक साथी पहले ही पकड़ा जा चुका है।

मामले की जांच कर रहे भीमगंज थाने के एएसआई कृष्ण गोपाल ने बताया कि आरसी व्यास कॉलोनी निवासी अंकित पुत्र शांतिलाल जैन ने 28 अक्टूबर 24 को थाने में रिपोर्ट दी कि उनकी पत्नी मोनिका झांझरी स्कूटी से बस स्टैंड से सीतारामजी की बावड़ी की ओर जा रही थी। इस दौरान पीछे से एक बाइक से आये दो युवक मोनिका का पर्स झपट ले गये। पर्स में मोबाइल और नकदी थी। पुलिस ने अंकित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच के बाद इस मामले में पूर्व में लोकेश सांसी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने अपने साथी गायत्रीनगर हाल सुभाषनगर निवासी हिमांशु पुत्र राधेश्याम कीर के साथ यह वारदात करना कबूल किया।

इस खुलासे के बाद से पुलिस हिमांशु की तलाश कर रही थी। एएसआई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपित हिमांशु को यूआईटी के पास से डिटेन कर पूछताछ के बाद मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया।

Next Story