अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता पर ऋषिकेश में हमला

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता पर ऋषिकेश में हमला
X

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने को लेकर हाल ही में अदालत में याचिका दाखिल करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हमला हुआ। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे की है, जब वे अपने परिवार के साथ कार से दिल्ली लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवक अचानक आए और बीच सड़क पर गाड़ी रुकवाकर मारपीट करने लगे।

हमले में विष्णु गुप्ता के सिर और कान के पास गंभीर चोटें आई हैं। उनके **कान के नीचे चार टांके** लगे हैं और सिर में सूजन बताई जा रही है। घटना के बाद उन्होंने **कोतवाली ऋषिकेश** में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विष्णु गुप्ता ने बताया कि वे कुछ दिनों की छुट्टियां मनाने अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ ऋषिकेश गए थे। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे वे दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर स्कूटी पर आए दो युवक अचानक उनकी कार के पास आए और झगड़ा करने लगे। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों ने पहले छीना-झपटी की और फिर जबरन नीचे उतारकर हमला कर दिया।

गुप्ता के अनुसार, हमलावरों के हाथ में कोई नुकीली चीज थी, जिससे उनके कान के पास गहरी चोट लगी। उन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराया और बाद में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे **सीसीटीवी फुटेज** की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह मामला सोची-समझी साजिश या व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि विष्णु गुप्ता ने हाल ही में अजमेर दरगाह परिसर में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अदालत में याचिका दायर की थी, जिसके बाद वे सुर्खियों में आए थे।

Next Story