हनी ट्रैप मामला-: बुजुर्ग से वसूले पैसों से खरीदी कार, 2 बाइक और 50 हजार रुपये की नकदी जब्त, 2 आरोपितों को अदालत से जेल तक पैदल ले गई पुलिस

X

भीलवाड़ा BHN एक बुजुर्ग व्यक्ति को हनी ट्रैप में फांसकर वसूले गये रुपये से खरीदी कार, दो बाइक और 50 हजार रुपये नकद पुर थाना पुलिस ने बरामद की है। इस बीच, दो आरोपितों को रिमांड खत्म होने से पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस दोनों को अदालत से जेल तक पैदल ले गई ।

यह था मामला

पुर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, घटना दो महीने पहले की है जब एक बुजुर्ग व्यक्ति को अनजान नंबर से एक महिला का फोन आया। महिला ने उसे बताया कि पंचायत के काम के टेंडर की स्वीकृति के लिए उसे सुवाणा बुलाया है। महिला ने कई बार फोन करने के बाद बुजुर्ग अपनी कार से सुवाणा के लिए रवाना हुआ। बाद में, जैसे ही बुजुर्ग सर्विस रोड पर पहुंचा, तभी दो बाइक पर चार युवक आए और उन्हें गालियाँ देते हुए अगवा कर लिया। आरोपियों ने बुजुर्ग को सुनसान स्थान पर पत्थरों की खदान में ले जाकर बुरी तरह मारा पीटा और फिर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाये। इसके बाद आरोपियों ने इन फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बुजुर्ग से दस लाख रुपये की मांग की। बदनामी के डर से बुजुर्ग ने अपने मिलने वाले से पैसे मंगवाकर साढ़े पांच लाख रुपये आरोपियों को दे दिए।

इन लोगों ने दिया था वारदात को अंजाम

इस घटना के बाद आरोपियों ने बुजुर्ग को लगातार धमकाना शुरू कर दिया और उससे अतिरिक्त पैसे की मांग की। अंतत:, बुजुर्ग ने 11 सितंबर को इस संबंध में पुर थाना पुलिस से शिकायत की।पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी शेरू माली (27), कैलाश (29), पीयुष (20) और दो युवतिया निर्मला उर्फ निधि (22), नीतू (22) व इसके बाद एक और आरोपित कैलाशसिंह दरोगा को गिरफ्तार किया था। युवतियों व दो आरोपितों को कोर्ट के आदेश से जेल भेजा गया, जबकि बाकी दो आरोपियों शेरू मामली व कैलाश जाट को पुलिस रिमांड पर लिया था।

पुलिस ने बरामद की कार, दो बाइक व नकदी

एएसआई सिंह ने बताया कि बुजुर्ग से वसूली गई राशि में से शेरू माली ने एक लाख 20 हजार रुपये होम लोन के जमा करवा दिये। इसके अलावा डेढ़ लाख रुपये में एक कार के साथ ही एक बाइक भी खरीद ली थी। पुलिस ने शेरू से 50 हजार रुपये नकद, खरीदी गई कार, जबकि अन्य आरोपितों से दो बाइक भी जब्त की है।

कोर्ट से जेल तक करवाई पैदल परेड़

शनिवार को आरोपित शेरू माली व कै



लाश जाट को रिमांड खत्म होने पर पुर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भिजवा दिया। पुलिस इन आरोपितों को बाद में कोर्ट से जेल तक पैदल ले गई।

Next Story