झालरापाटन में हनी ट्रैप का मामला: प्रेमिका की धमकियों से डरे शादीशुदा युवक ने की आत्महत्या, महिला गिरफ्तार

झालरापाटन में हनी ट्रैप का मामला: प्रेमिका की धमकियों से डरे शादीशुदा युवक ने की आत्महत्या, महिला गिरफ्तार
X

झालरापाटन। सदर थाना पुलिस ने एक शादीशुदा युवक की आत्महत्या के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस पूरे मामले को **हनी ट्रैप** करार दिया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार, **सदर थाना क्षेत्र के मंगाल गांव निवासी नीतू गुर्जर** ने पुलिस को बताया कि उसके पति देवराज गुर्जर को **झालरापाटन की ब्यूटी पार्लर संचालक ममता सुमन** ने झूठे प्यार में फंसा लिया। इसके बाद महिला ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर **रुपए, सोने और चांदी के आभूषण** ऐंठने की कोशिश की।

अभियुक्त महिला और उसके परिजन लगातार युवक पर **पत्नी को तलाक देकर उसके साथ शादी करने का दबाव** बना रहे थे। इसी मानसिक दबाव में परेशान होकर देवराज गुर्जर ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा और सदर थानाधिकारी रामस्वरूप राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने **21 अक्टूबर को आरोपी ममता सुमन को गिरफ्तार** कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जांच में यह पाया गया है कि **ममता सुमन और उसके परिजन मृतक को झूठे प्यार का झांसा देकर हनी ट्रैप में फंसा रहे थे** और उसके डर का फायदा उठाकर रुपए और आभूषण की मांग कर रहे थे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story