शहर में फिर गुंडागर्दी,: युवक को मारपीट कर मारा चाकू, पुलिस ने कहा, चाकू जैसी कोई चोट नहीं

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में गुंडागर्दी की घटनायें थम नहीं रही है। ऐसी ही एक और वारदात मंगलवार को कृषि उपज मंडी के सामने हुई, जहां चार युवकों ने एक युवक को रोककर न केवल मारपीट की, बल्कि उस पर चाकू से भी हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, सुभाषनगर पुलिस का कहना है कि युवक चाकू से हमले की बात कह रहा है, लेकिन चाकू जैसी कोई चोट उसे नहीं लगी है।
चपरासी कॉलोनी निवासी सौरभ 27 पुत्र दिनेश मेहरा ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मीडिया को बताया कि उसका गायत्री आश्रम से चार युवक पीछा करते हुये आ रहे थे। कृषि उपज मंडी के पास इन चारों लोगों ने उसे रोक लिया और मारपीट कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसने बताया कि उसके दोस्तों से आरोपितों की रंजिश है, जबकि उसका इन लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। उस पर बेवजह हमला किया गया। पीडि़त सौरभ ने बताया कि हमला करने वालों में आकाश प्रजापत व उसके तीन साथी शामिल थे।
उधर, सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि मारपीट की सूचना पर वे अस्पताल पहुंचे, जहां पीडि़त सौरभ ने मारपीट व चाकू से हमले की बात कही। गुर्जर ने बताया कि सौरभ के शरीर पर चाकू जैसी कोई चोट नहीं है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
