राजाखेड़ा में बारात की बस झूलते तारों की चपेट में आई: समोना गांव में भीषण हादसा, बस जलकर राख, महिला चरवाहा गंभीर रूप से झुलसी

समोना गांव में भीषण हादसा, बस जलकर राख, महिला चरवाहा गंभीर रूप से झुलसी
X



राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के समोना गांव में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बारात लेने जा रही एक निजी स्लीपर बस गांव के भीतर रास्ते से गुजर रही थी। इसी दौरान बस झूलते बिजली के तारों के संपर्क में आ गई। तेज चिंगारी उठी और कुछ ही पलों में बस आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

हादसे के समय बस में केवल चालक और परिचालक मौजूद थे, जो आग लगते ही जान बचाकर भाग निकले। बड़ी राहत यह रही कि बस में कोई बाराती या यात्री नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

आग की चपेट में एक महिला चरवाहा गंभीर रूप से झुलस गई। वह उसी समय बस के पास से गुजर रही थी। उसकी 5 से 6 बकरियां भी आग में जिंदा जल गईं। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में आगरा रैफर किया गया है।

थानाधिकारी गंभीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना झूलते बिजली तारों से बस के टकराने के कारण हुई लगती है। पुलिस चालक और परिचालक की तलाश कर रही है। पूरा मामला जांच के दायरे में है।

Tags

Next Story