पुणे में भीषण सड़क हादसा, 25 वाहन भिड़े; 9 लोगों की मौत: 5 जिंदा जले, 20 घायल

पुणे में   भीषण सड़क हादसा, 25 वाहन भिड़े; 9 लोगों की मौत:  5 जिंदा जले, 20 घायल
X


पुणे। शहर के बाहरी इलाके नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में9 लोगों की मौत हो गई 5 जिंदा जले मरे और करीब 20 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और उसने आगे चल रहे वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। कुछ ही क्षणों में 20 से 25 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं और ट्रक व कंटेनर के बीच फंसी एक कार में आग लग गई।

पुलिस के अनुसार, हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर भोरगांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह कंटेनरों के बीच दब गई और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों सहित दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब हादसा हुआ उस वक्त हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार थी। ट्रक के ब्रेक फेल होने के बाद वह तेज रफ्तार में आगे जा रहे कंटेनर से टकरा गया। बीच में फंसी कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल सके और कुछ ही सेकंड में कार जलकर खाक हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा और लंबा जाम लग गया।हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। ट्रक ड्राइवर समेत 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस भीषण हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

हादसे के बाद का दृश्य बेहद भयावह था। सड़क पर जली हुई गाड़ियों के मलबे और टूटे वाहन के हिस्सों से सड़क पूरी तरह भर गई। राहत कार्य देर रात तक जारी रहे, जबकि एक ट्रक चालक अभी भी वाहन के अंदर फंसा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ब्रेक फेल होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Next Story