होटल संचालक गया था घूमने, मैनेजर तीन लाख रुपये लेकर फरार, एफआईआर दर्ज

By - bhilwara halchal |16 Jun 2025 8:14 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। रामधाम रोड स्थित एक होटल का मैनेजर हिसाब के तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया। संचालक ने इस संबंध में प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी सौरभ पुत्र जयकुमार पाटनी ने मध्य दिल्ली निवासी रणजीत पुत्र सोहन लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि सौरभ का रामधाम रोड क्षेत्र में जय विलास नाम से होटल है। होटल पर रणजीत मैनेजर था। सौरभ घूमने बाहर चले गये। पीछे मैनेजर ग्राहकों से अपने फोन पर पेमेंट करवाता रहा। सौरभ ने लौटकर हिसाब चेक किया तो तीन लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई। सौरभ ने रणजीत से कांटेक्ट करने का प्रयास किया तो उसका फोन बंद था और वह खुद भी फरार मिला। पुलिस ने सौरभ की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर फरार मैनेजर की तलाश शुरु कर दी।
Next Story
