एक दिन में करीब डेढ दर्जन स्थानों पर लग रही आग:: संसाधनों की कमी से जूझती ब्रिग्रेड, कैसे बुझाएगी "फायर"

संसाधनों की कमी से जूझती ब्रिग्रेड, कैसे बुझाएगी फायर
X
एक ब्रेकडाउन तो एक दमकल चुनाव ड्यूटी में तैनात

भीलवाड़ा। आग लगने के हादसों में किसी का घर तो किसी का खेत जल रहा है। लेकिन दमकल विभाग स्टाफ और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के कारण जिलेभर में आग की घटनाओं में अचानक बढोतरी हुई है, एक साथ कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए दमकल कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। नगर परिषद स्थित फायर स्टेशन पर इस समय पांच और पटेल नगर स्थित स्टेशन पर 2 दमकल है। इनमें एक दमकल ब्रेकडाउन है तो एक दमकल तिलक नगर स्थित मतगणना केंद्र पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात है। यानि महज पांच दमकल के भरोसे सारी व्यवस्था चल रही है।

बीते दिनों से प्रति दिन एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग लगने की सूचनाएं मिल रही है। मंगलवार को भी फायर ब्रिग्रेड 16 से अधिक स्थानों पर आग बुझाने के लिए पहुंची। जबकि घटनाओं की अधिकता व वाहन की कमी के चलते दो या तीन स्थानों पर दमकल आग बुझाने के लिए नहीं पहुंच पाई।

नौतपा व इससे पहले करीब पंद्रह से कहर बरपा रही गर्मी व तेज धूप के कारण आग लगने की घटनाओं में एकाएक बढोतरी देखी जा रही है। इनमें अधिकांश घटनाएं खुले स्थान जैसे खेत, जंगल, बाड़े है, जहां एक छोटी सी चिंगारी भयंकर आग में बदल जाती है। मंगलवार को कुछ जगहों पर दमकल के समय पर नहीं पहुंच पाने की शिकायत पर जब पड़ताल की गइत्न तो पता चला की आज एक ही दिन में करीब डेढ दर्जन स्थानों पर आग लगने की कॉल मिली और अभी रात का समय शेष है। एक साथ तीन चार जगह से आग की सूचना पर दमकल पहुंचने में देरी हुई तथा कुछ जगह तो दमकल पहुंच ही नहीं पाई।

तीन दमकल के भरोसे चल रही व्यवस्था

नगर परिषद स्थित फायर स्टेशन पर इस समय पांच और पटेल नगर स्थित स्टेशन पर 2 दमकल है। इनमें भी एक दमकल ब्रेकडाउन है तो वहीं एक दमकल तिलक नगर स्थित मतगणना केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात है। यानि महज पांच दमकल के भरोसे सारी व्यवस्था चल रही है। स्थानीय स्टेशन पर जिले की कई स्थानों से आग लगने की सूचना मिलती है। ऐसे में यहां से तुरंत दमकल रवाना कर दी जाती है। वहीं उसी समय में दूसरे स्थान पर आग मिलने की सूचना हो या एक ही जगह पर आग विकराल होने पर कई बार दो तीन दमकल एक साथ भेजनी होती है। ऐसे में एक साथ अधिक कौल पर दमकल भेजने में परेशानी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है।

मंगलवार को यहां-यहां लगी आग

जिलेभर में प्रचंड गर्मी और तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई है। मंगलवार को धूलखेड़ा, हरणी, कुंभा सर्किल, अधरशिला, बनेड़ा, मुजरास, चैनपुरा, फूलियां, रघुनाथपुरा, राकशी, चमनपुरा, राधेनगर, माल का खेड़ा, हरीण महादेव क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई। वहीं महेंद्रगढ सहित एक दो अन्य जगहों से भी आग लगने की सूचना मिली, लेकिन दमकल नहीं होने से वाहन भेजा नहीं जा सका।

शॉर्ट सर्किट से बढ रही घटनाएं

गर्मी के मौसम में आग लगने की बढती घटनाओं के पीछे अधिकांश जगह कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। वहीं बीड़ी सिगरेट यहां-वहां फेंकने के कारण भी आग लगने की जानकारी सामने आई है। हवा तेज चलने से बिजली के तार आपस में टकराने से हुए शॉर्ट सर्किट से निकलने वाली चिंगारी आग का भयंकर रूप धारण कर रही है। जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थिति से तुरंत निपटने और बीड़ी सिगरेट पीकर यहां वहां फेंकने से फैलने वाली आग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है।

Tags

Next Story