पेडोक्स व पड़त जमीन में लगी भीषण आग, पांच किलोमीटर एरिये में फैली , मचा हडक़ंप, पुलिस व प्रशासनिक टीम पहुंची मौके पर

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा के अरनियाघोड़ा क्षेत्र स्थित वन विभाग के पेडोक्स में लगी आग पांच किलोमीटर एरिये में फैल गई, जबकि गंगापुर के सल्यावड़ी व पड़ेता के बीच बंजर भूमि में आग लगने से पेड़-पौधे व झाडिय़ां जल गई। यहां करीब 20 से 25 बीघा भूमि में यह आग फैली हुई है। दोनों ही स्थानों पर दमकल व टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
शाहपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अरनिया घोड़ा और हजारीखेड़ा के बीच स्थित वन विभाग के पेडोक्स में अचानक आग लग गई। बताया गया है कि खेतों में कांटे व कचरा जलाने के लिए लगाई आग पेडोक्स तक पहुंच गई जो तेज हवाओं के चलते आगे से आग फैलती गई और अभी करीब 5 किलोमीटर के दायरे में यह आग लगी है। आग गांव की और बढऩे की बात कही जा रही है। इसे लेकर हडक़ंप मचा है। मौके पर विधायक, डीएसपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार आदि भी पहुंचे हैं। इस गांव से पेडोक्स में स्थित पेड़ पौधे, सूखी घास आदि जल गये।
उधर, एक अन्य घटना गंगापुर थाना सर्किल से सामने आई है। एएसआई हरदेव ने बताया कि पड़ेता और सल्यावड़ी के बीच खाली पड़ी बंजर जमीन में आज अचानक आग लग गई। यह आग करीब 20 से 25 बीघा भूमि में फैल गई। दमकल व टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तेज हवाओं के चलने से आग पर काबू पाने में परेशानी आ रही है।
