खेत पर भीषण आग, पांच पशु जिंदा जले, खाखला हुआ खाक

खेत पर भीषण आग, पांच पशु जिंदा जले, खाखला हुआ खाक
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सियार गांव के एक खेत पर सोमवार सुबह लगी भीषण आग में पांच पशु जिंदा जल गये, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वहां रखा खाखला आदि भी जलकर राख हो गये। इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मंगरोप थाने के दीवान बाबुलाल ने बीएचएन को बताया कि सियार निवासी जगदीश पुत्र बालू जाट के खेत पर बने टीनशेड में खाखला भरा हुआ था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे खाखले में अचानक आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां बंधे दो पाड़े, दो पाडियां और एक गाय की बछड़ी आग की चपेट में आ गई। इस घटना में पांचों पशुओं की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं खाखला और शेड जल गया। आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मंगरोप थाने से दीवान बाबुलाल मय जाब्ता सियार पहुंचे। इस बीच, दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया। दमकल की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। आगजनी के कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस ने मृत पशुओं का मौके पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवा दिया।

Next Story